Simla (punjab e news ) सड़क हादसे की यह खबर हिमाचल के शिमला से है। यहाँ ठियोग - पराला मार्ग पर आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में से एक नवविवाहिता थी जोकि अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। घायल को ठियोग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।