Punjab E News (Rajkumar Bhalla):लुधियाना में एक बार फिर से अपराधियों ने अपना दबदबा दिखा है और पुलिस सुरक्षा तंत्र को सेंध लगाते हुए एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में मनी एक्सचेंजर को शिकार बनाते हुए लुटेरों ने करीब 10 लाख की नकदी छीन ली और पीड़ित को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है की यह घटना आज दाना मंडी क्षेत्र गिल रोड पर हुई है, जिसमें आरोपियों ने एक साजिश के तहत मनी एक्सचेंजर को रास्ते में ही घेर कर लूट लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।