Punjab E News (Rajkumar Bhalla):सब डिवीजन फिल्लौर में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं आज दिन-दहाड़े एक महिला और दो नौजवानों की तरफ से हथियारों की नोक पर एक NRI से उसकी क्रेटा कार लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। थाना गोराया के गांव दोसांझ कलां के NRI जरनैल सिंह ने बताया कि वह अपनी कार में नजदीकी गांव लादिया से नानो मजारा रोड जा रहे थे। वहीं आगे से रास्ते में दो नौजवान और एक लड़की ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया,गाड़ी रुकने पर नौजवानों ने उसके ऊपर पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए गाड़ी की चाबी छीनने लगे। इस दौरान उसके साथ हाथापाई भी की और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए जरनैल सिंह ने बताया कि लुटेरे उसका आईफोन भी ले गए थे। दिन-दहाड़े हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद सब डिवीजन फिल्लौर की पुलिस को हाथों पैरों की पड़ गई और मौके पर DSP फिल्लौर हरलीन सिंह, एस.एच.ओ. गोराया मनजीत सिंह चौंकी इंचार्ज दोसांझ कलां पहुंचे DSP हरलीन सिंह ने कहा कि पुलिस की पांच टीमें बना कर गांवों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। लुटेरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इलाके में मोटरसाइकिल चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी और लुट-पाट की वारदातें रोज ही हो रही हैं पर पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।