Punjab E News (Rajkumar Bhalla):अमृतसर में प्रसिद्ध मॉल अल्फा वन के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिन दहाड़े बड़ी लूट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को 4 लुटेरों ने बैंक में घुस कर 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 नकाबपोश लुटेरे एक सफेद रंग की कार में आए थे, जिनके हाथ में पिस्टल थी। इस बीच लुटेरों ने बंदुक के बल पर बैंक से 6 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर तथा हर कर्मचारी से इस वारदात को लेकर पूछ पड़ताल शुरू कर दी। बैंक में लगे CCTV कैमरा में लुटेरों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई,ताकि लुटेरे शहर से भाग नहीं सकें। फिलहाल दहशत का माहौल है।