Punjab E News:'Father of Euro' के नाम से पहचाने जाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता महान अर्थशास्त्री Robert Mundell का निधन हो गया है। 88 साल की आयु में उन्होंने इटली में अपनी आखिरी सांस लीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में पैदा हुए Robert Mundell टस्कन शहर के पास स्थित अपने घर में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे।
गौरतलब है की Mundell ने साल 1999 में अर्थशास्त्र विज्ञान में Nobel Memorial पुरस्कार हासिल किया था। विभिन्न विनिमय दर व्यवस्थाओं के तहत मौद्रिक और राजकोषीय नीति के क्षेत्र सहित इष्टतम मुद्रा क्षेत्र में उनके विश्लेषण के चलते कमेटी ने उन्हें चुना था। बता दें की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा Mundell पर बनाई गई एक प्रोफाइल के अनुसार Robert Mundell आधुनिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं, उन्होंने इष्टतम मुद्रा के क्षेत्र में आधुनिक सिद्धांत का विकास किया और कई अन्य पर्यवेक्षकों सहित उन्हें भी 'Father of Euro' के नाम से जाना जाता है।