Punjab E News:बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक फिल्म Tiger 3 भी शामिल है। बताया जा रहा है की इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना भी नजर आने वाली हैं। बता दें की सलमान खान ने हाल ही में अपना एक वीडियो social media पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में लिए सलमान जबरदस्त बॉडी बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है कि ये शख्स Tiger 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है।'मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान और कैटरीना कैफ 23 जुलाई से मुंबई में Tiger 3 की शूटिंग के लिए तैयार हैं। इस शेड्यूल में उन्हें इमरान हाशमी भी जॉइन करेंगे।