Punjab E News (Rajkumar Bhalla):जालंधर में 14 मार्च को हुए कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां के कत्ल के बाद अब उनके बड़े भाई अंग्रेज सिंह को विदेश में बैठे कुछ लोगों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब इंटरनेट कालिंग के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही हैं। अंग्रेज सिंह की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कनाडा में बैठे एक व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर कहा है कि अब वह संदीप की तरह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि संदीप के कत्ल संबंधी जो भी गैंगस्टरों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है, उसे वापस ले लिया जाए, नहीं तो वह भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इस धमकी में कहा गया है कि जो हाल संदीप का किया है, वही हाल अब उनके भाई अंग्रेज सिंह का होगा।
बता दें की संदीप के भाई अंग्रेज को मिल रही जान से मारने की धमकी को लेकर जालंधर की पुलिस हरकत में आई है और इस मामले संबंधी FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।