Punjab E News (Nisha Panjalia):संगरूर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए वोटिंग जारी है। वहीं आज सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस मौके कईं बड़े नेता व मंत्री वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं CM मान ने इस दौरान लोगों से एक अपील की है।
इसके साथ ही मान ने ट्वीट कर कहा संगरूर लोकसभा उपचुनावों के लिए आज वोटिंग चल रही है। संगरूर के इंकलाबी लोगों से मेरी अपील, इस उपचुनाव में अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए और इलाके के विकास के लिए वोट जरूर डालें।