Punjab E News (Jasvinder Kaur):पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद आज एक बार फिर से पंजाब की सियासत का सबसे अहम दिन है। संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए आज मतदान है। वहीं सुबह 8 बजे से यह प्रक्रिया शुरू हुई जो अभी भी जारी है। वहीं इस मौके कई बड़े लीडर्स वोट डालने पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों ने भी अपना वोट डाला और विक्ट्री साइन दिखाकर तस्वीर भी खिंचवाई।
बता दें कि वोटिंग को शुरू हुए तकरीबन लगभग 6 घंटे होने वाले हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 12.75% ही वोटिंग ही हो पाई है, जो काफी कम बताई जा रही है।