Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब संगरूर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस सीट के लिए आज मतदान हो रहा है जो अभी भी जारी है। इस दौरना कई बड़े मंत्री, नेता और विधायक वोट डालने के लिए पहुंचे रहे हैं। वहीं सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा भी मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने वोट किया। वह अपनी माता के साथ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि वह CM भगवंत मान के काम देखें ये ना देखें कि वो कार की खिड़की में बैठे है या फिर कार की डिग्गी में।
बता दें कि संगरूर चुनावों के प्रचार के लिए रोड शो पर पहुंचे CM मान और आप सुप्रीमो केजरीवाल की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें केजरीवाल कार की सन रूफ पर चड़े दिखाई दिए, वहीं सीएम मान कार की खिड़की में इसे लेकर ही विरोधियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।