Punjab E News:कोरोना मामलों में आ रही कमी के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। वहीं आज दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने बैठक में स्कूलों को अलग-अलग चरणों में खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक खोलने का फैसला किया है और इसी के साथ 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं को 8 सितंबर से खोलने का फैसला किया गया है।
बता दें की दिल्ली में स्कूल खोले जाने की चर्चा को लेकर आज Delhi Disaster Management Authority (DDMA) की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें DDMA द्वारा बनाई गई कमेटी ने स्कूल खोलने को लेकर सिफारिश की थी। इससे पहले DDMA की कमीटी ने दिल्ली सरकार को सौंपी गई अपनी एक रिपोर्ट में स्कूलों में अलग-अलग लेवल में खोलने की सिफारिश की थी।