Punjab E News:हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली का देर रात निधन हो गया। उन्होंने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है की वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे रघुवीर सिंह बाली ने social media के जरिए उनके निधन की सूचना दी है। वहीं जीएस बाली के निधन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री जी.एस. बाली जी के निधन का समाचार दुखद है।