Jalandhar (punjab e news ) आज पूरा देश शहीद उधम सिंह की 78 वीं पुण्यतिथि मना रहा है . इसी के चलते आज जालंधर में भी भाजपा नेताओं ने शहीद उधम सिंह को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें नमन किया . इस मौके पर सैंकड़ों लोगों नें उन्हें प्रणाम करते हुए उनकी शहादत को याद किया . इस मौके पर सीनियर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा की शहीद उधम सिंह देश के उन महान सपूतों में शामिल हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक दे दिए . उन्होंने कहा की शहीद उधम सिंह ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोली चलाने का हुक्म देने वाले जनरल डायर को मारकर अपने लोगों की मौत का बदला लिया था .