New Delhi (punjabenews ) शाहकोट उप चुनाव जीत कर कांग्रेस को विधान सभा में दो तिहाई बहुमत दिलवाने तथा अकाली दल का पुराना किला तोड़ने वाले हरदेव सिंह लाडी शुक्रवार को दिल्ली दरबार पहुंचे। यहाँ उन्होंने पार्टी प्रधान राहुल गाँधी से मिल कर आशीर्वाद हासिल किया। राहुल ने भी लाडी की पीठ थपथपाई। लाडी का कहना है की पार्टी प्रधान राहुल गाँधी ने उन्हें अपने हलके में विकास कार्य करवाने तथा जनता की अनथक सेवा करने को कहा है।