Barcelona (punjab e news ) किंग खान शाहरुख़ भारत में गर्मियों से बचने के लिए आज कल परिवार सहित बार्सिलोना गए हुए है। चिलचिलाती धुप से बच कर शाहरुख़ कड़ाके की ठंड का मज़ा ले रहे हैं। उनकी पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें शाहरुख़ अपने बड़े बेटे आर्यन और छोटे बेटे अबराम सड़क पर बैठे धुप सेंक रहे हैं। गौरी द्वारा डाली गई इस फोटो को तीन लाख से भी ज़्यादा प्रशंसक लाईक कर चुके हैं।
मज़ेदार बात तो यह है की फोटो देख कर प्रशंसको को यह नहीं समझ आया की इसमें शाहरुख़ दो दो कैसे हैं। आपको बता दें किंग खान के बड़े बेटे आर्यन की शक्ल खूब अपने वालिद से मिलती है।