Punjab E News:जालंधर में एक बार फिर गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की यह गोली जालंधर के पुरानी कचहरी के सामने किरत ज्वैलर के बाहर चली है। मिली जानकारी के मुताबिक किरत ज्वैलर का सिक्योरिटी गार्ड गुरमेल सिंह अपनी दोनाली बंदूक साफ कर रहा था। जिस दौरान उससे गोली चल गई। वहीं गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने दोनाली बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है और ज्वैलर के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की जा रही है।