Punjab E News (Rajkumar Bhalla):जालंधर में नकोदर सदर थाने के अधीन आते गांव चूहड़ में आज एक अकाली दल की चुनावी रैली के उपरांत गोली चलने से एक नौजवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जिसको तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया,जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जालंधर रैफर कर दिया गया।
उधर चुनाव आचार संहिता लगने के बावजूद भी गोली चलने की सूचना मिलते ही तुरंत DSP नकोदर लखविन्दर सिंह,सिटी थाना प्रमुख कृपाल सिंह,सदर थाना प्रमुख परमिन्दर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें की जख्मी नौजवान की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है।