Ludhiana (punjab e news ) लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख विधायक सिमरजीत बैंस ने अरविओड़ केजरीवाल द्वारा सुखपाल खैहरा को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाने के कारणों का पर्दाफाश किया है। बैंस ने ट्वीट में लिखा है की आगामी लोक सभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने कर्मठ नेता की सियासी बलि दी गई है। बैंस के मुताबिक यह जानकारी उन्हें किन्ही विश्वसनीय सूत्रों से मिली है।
बैंस के ट्वीट के बाद उनके सियासी मित्र सुखपाल खैहरा ने भी इस संदर्भ में ट्वीट कर केजरीवाल तथा सिसोदिया खिलाफ भड़ास निकाली है। दोनों नेताओं का कहना है की ऐसा करके केजरीवाल ने पंजाब के लोगो की पीठ में छुरा घोंपा है।
उधर दिल्ली दरबार अभी तक खामोश है। हाईकमान के रोकने के बावजूद कल 2 अगस्त को बठिंडा में कन्वेंशन कर दी गई। छे विधायक भी पहुंचे। खैहरा के तेवर तथा शक्ति प्रदर्शन देखने के बाद केजरीवाल तथा सिसोदिया के ट्वीट खामोश हो गए हैं। अभी तक किसी भी पार्टी नेता ,विधायक तथा पदाधिकारी खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।