Punjab E News (Rajkumar Bhalla):नेशनल शूटर सिप्पी सिद्धू हत्याकांड मामले में गिरफ्तार की गई पूर्व जज के बेटी कल्याणी सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कल्याणी सिंह की रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेशी थी, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने कल्याणी को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और कल्याणी अब चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में रहेगी।
बता दें कि सिप्पी सिद्धू की साल 2015 में चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के एक पार्क में गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की माता और उसके भाई जी.पी. सिद्धू ने उस समय की चंडीगढ़ की हाईकोर्ट में जज की बेटी कल्याणी पर हत्या के आरोप लगाए थे।