Punjab E News:पंजाब पुलिस के आई.जी.एस.पी.एस परमार के नेतृत्व में Special Investigation Team (SIT) सोमवार सुबह राजपुरा से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ के लिए सुनारिया जेल के लिए रवाना हुई। पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस ने 6 डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। बता दें की इस मामले में पंजाब पुलिस की SIT द्वारा डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ के लिए वारंट की मांग की जा रही थी। वहीं रवाना हुए SIT के एक अन्य सदस्य SSP बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर, DSP लखवीर सिंह, इंस्पेक्टर दलबीर सिंह भी शामिल थे। इसके इलावा टीम की मदद के लिए थाना बाजाखाना के SHO इकबाल हुसैन,SI हरप्रीत सिंह और SI राजेश किंग भी शामिल थे।