Punjab E News:बरगाड़ी बेअदबी मामले में जांच कर रही नई Special Investigation Team (SIT) आज फरीदकोट जिले के गुरुद्वारा बुर्ज जवाहर सिंह वाला पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक SIT ने अपने दौरे के दौरान उन लोगों को खुला आमंत्रण दिया है,जिनके पास कोई अहम जानकारी है। बता दें कि बुर्ज जवाहर सिंह वाला वह गुरुद्वारा है,जहां बेअदबी की सबसे पहली घटना हुई थी। यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप को चोरी किया गया था।