Kapurthala (punjab e news ) जॉर्डन में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे एक व्यक्ति ने बीती रात भारत पहुँच कर अपने समेत पुरे परिवार को आग लगा कर मार डाला। मिली जानकारी अनुसार उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो तथा तस्वीरें गाँव के एक युवक के पास थी जिससे निराश हो कर उसने अपने दो मासूम बच्चो तथा बीवी सहित खुद को ख़त्म कर दिया।
जानकारी के अनुसार काला संघिया के नजदीक पड़ते गाँव आलमगीर का कुलविंदर सिंह डेढ़ साल पहले जार्डन गया था। इसी दौरान उस को अपनी पत्नी के कुछ गलत फोटोग्राफ का पता लगने पर वह पत्नी मनदीप कौर के चरित्र पर संदेह करने लगा था। गुस्से से भर कर वह कल रात ही जार्डन से वापिस अपने घर आया था। आज सुब्ह तड़के उस ने तेल छिड़क कर अपनी पत्नी व बेा, बेटी सहित खुद को भी आग लगा दी। जिस के चलते कुलविंदर व उस के दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि उस की पत्नी मनदीप कौर को नाजुक हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया ,जहाँ कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। ।
मौत से पहले मनदीप कौर ने मैजिस्ट्रेट के सामने दिए ब्यानो में बताया कि उस की गलत तस्वीरे व वीडियो बना कर सन्नी नामक युवक व उस के साथी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इस बारे में जब पति को पता चला तो उस ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। थाना सदर के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस मामले मे दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।