Punjab E News:Social media प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर Meta कर दिया है। वहीं फेसबुक के संस्थापक माकर् जुकरबर्ग ने घोषणा की कि मूल कंपनी ने नया नाम Meta अपनाया है। इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कंपनी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा की मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि आज से, हमारी कंपनी अब Meta है। हम पहले मेटावर्स बनने जा रहे हैं पहले फेसबुक नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्प्ष्ट किया कि कंपनी के ऐप्स और उनके ब्रांड, जिनमें फेसबुक भी शामिल है, इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। पिछले कई दिनों से रिपोर्ट आ रही थी कि फेसबुक एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की प्लानिंग बना रहा है। फेसबुक ‘मेटावर्स' बनाने पर फोकस कर रहा है, जो मूल रूप से एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्यूनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इंवेस्ट किया है।