Punjab E News (Nisha Panjalia):National Herald Case में कल यानी 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं होंगी। उन्होंने ED से और समय की मांग की है। सोनिया गांधी कोरोना को मात देकर सोमवार को अस्पताल से घर लौट आईं। उन्हें कोरोना से हुई परेशानियों की वजह से 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि सोनिया गांधी को इससे पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख की मांग की थी।