Jalandhar (punjab e news ) कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल सच्चाई की जंग जीत गए हैं। रोहन द्वारा उजागर किये गए स्ट्रीट लाईट घोटाले पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने तत्पर कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी है। मेयर जगदीश राजा ,पार्षद रोहन सहगल तथा निगम कमीश्नर के साथ बैठक के बाद सिद्धू ने इस बाबत चीफ विजिलेंस अफसर को गड़बड़ी की जांच करने के हुकम दिए हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए थर्ड पार्टी फाइनेंशियल ऑडिट करवाने के भी आदेश दिए हैं। प्रजेक्ट में 100 करोड़ रूपए की गड़बड़ी के अतिरिक्त कई नए पहलु भी सामने आये हैं। टेंडर को तय शुदा अमाउंट से सात गुना ज़्यादा रेट पर दिया गया है।
गाठ दिवस चंडीगढ़ गए पार्षद रोहन सहगल द्वारा मामले की साडी डिटेल सिद्धू के ध्यान में लाई गई.रोहन के अनुसार लुधियाना के मुकाबले यहाँ 100 करोड़ का फर्क निकल रहा था। सिद्धू ने सहगल की प्रशंसा करते हुए कॉन्ट्रैक्ट कंपनी पी सी पी इंटरनेशनल को फिलहाल काम रोकने के हुक्म जारी किये हैं।