Punjab E News:पंजाब में बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने का मन बनाते हैं। जिसके लिए विद्यार्थी मेहनत भी करते हैं लेकिन इस बार विद्यार्थियों की मेहनत पर पानी फिरते हुआ नजर आ रहा है। दरअसल CBSE ने 12वीं के पेेपर तो नहीं हुए और अब नतीजे आने में देरी हो रही है। रिजल्ट न मिल पाने के कारण विद्यार्थी न तो आवेदन कर पाए और न ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू करवा पाए। बताया जा रहा है की इसका एक कारण यह भी है कि पिछले साल दाखिला नहीं ले पाए विद्यार्थियों ने इस बार पहले ही अप्लाई कर दिया है। जिस कारण सीटें फुल हो गई हैं। वहीं मौजूदा वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अब विदेश में पढ़ने के लिए January session से सीटें लेने का अवसर है।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष 40 से 50 हजार विद्यार्थी पंजाब से हर session के लिए विदेश पढऩे जाते हैं। दूसरी ओर Study Visa Consultants भी कालेजों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जनवरी-2022 सेशन में ही दाखिले करवाने के लिए फाइलिंग कर रहे हैं। हालांकि UK के कालेजों में दाखिले के चांस हैं, लेकिन बेहद कम है। बताया जा रहा है की इसमें वहीं दाखिला करवा पाएंगे, जिन्होंने पहले से सारी planning व funds आदि जुटाए होंगे।