Mumbai (punjab e news ) बिकनी में तस्वीरें आने के बाद चर्चा में आई किंग खान शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान अब फिर चर्चा में है। माँ गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना के फोटो शूट की तस्वीर शेयर की है। मशहूर वोग पत्रिका ने सुहाना का फोटोशूट किया है और उसे कवर पेज पर छापा है। गौरी खान अपनी बेटी को लेकर काफी खुश हैं। कयास लगाए जा रहे हैं की किंग खान अब जल्द ही अपनी बेटी को बड़े परदे पर लांच करेंगे। खान परिवार के प्रशंसकों ने जहाँ इसे लाईक किया है वही कईओं ने इसे फिल्मो में परिवारवाद का नाम दे कर अपनी भड़ास निकाली है।