Jalandhar (punjab e news ) सुखपाल खैहरा को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाते हुए केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शायद भूल गए हैं की खैहरा छोटेपुर और गुरप्रीत घुग्गी जैसे शांत नेता नहीं है। न ही वह भगवंत मान की तरह साइलेंट गेम खेलने वालों में से है। खैहरा फ्रंट फुट के प्लेयर है। रन चाहे जितने भी बने लेकिन वह अपनी कुदरती खेल को बदलने वाले नहीं है। मनीष सिसोदिया का ब्यान आते ही खैहरा ने बगैर समय गंवाए ट्वीट कर हाईकमान को करारा जवाब दे दिया है। सुखपाल का कहना है की आप हाईकमान ने बिलकुल वैसे किया जैसा विरोधी दल कांग्रेस और अकाली दल चाहते थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की पंजाब के लोगो तथा सच्चाई का साथ देने पर हाईकमान द्वारा उन्हें यह सिला दिया गया है।
विरोधी पार्टियां आप के इस कदम से खुश नज़र आ रही है। राजनीती कल शुक्रवार को गर्म होगी जब सुखपाल खैहरा चंडीगढ़ में केजरीवाल एंड पार्टी की धज्जिया उड़ाएंगे। खैहरा शुरू से कहते रहे हैं की कई विधायक उनके समर्थन में है। ऐसे में कल अगर खैहरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक दिखने को मिल गए तो आम आदमी पार्टी की बची खुची भी हवा हो जाएगी।
खैहरा बड़े नेता है तो सो सभी राजनितिक दल भी उन पर नज़र जमाए बैठे हैं।