Punjab E News:आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही है। बता दें की इसी बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने 6 और नए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं अकाली दल ने मोड़ विधानसभा से जगमीत सिंह बराड़, तलवंडी साबो से जीत मोहिंदर सिंह, जैतो से सूबा सिंह, कोटकपूरा से मनतार सिंह बराड़, मुक्तसर से कंवरजीत सिंह रोजी बरकंडी और फरीदकोट से परमबंस सिंह बंटी रोमाना को टिकट दी है।