Punjab E News (Nisha Panjalia):शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पटियाला जेल में बंद वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की। इस बीच सुखबीर बादल ने मजीठिया से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। वहीं मुलाकात करने के बाद वह मीडिया से बिना कोई बातचीत किए ही निकल गए। बता दें की पटियाला जेल में ADGP सिद्धू की नियुक्ति के बाद से बिक्रम मजीठिया की जान को खतरा बताया जा रहा था। इस संबंध में मजीठिया के परिवार वाले और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी राज्यपाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। जिसके चलते आज सुखबीर बादल मजीठिया से मिलने पटियाला जेल पहुंचे।