Punjab E News:पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी से बागी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की ने कांग्रेस में की वापिसी। पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक सुखपाल सिंह खैरा और आप के मौड से विधायक जगदेव सिंह कमलू और भदौर से विधायक पिरमल सिंह धौला का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा इन नेताओं की पार्टी ज्वाइंन करने पर हरी झंडी दे दी गई है। दूसरी ओर उन्होंने बताया कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिल्ली में 3 सदस्यीय समिति के साथ परामर्श प्रक्रिया में व्यस्त थे। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा और उनके साथियों की कांग्रेस पार्टी में जुड़ने से पार्टी को ओर मजबूती मिली है।