Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पार्टी से काफी नराज नजर आ रहे हैं। जिसके चलते जाखड़ ने कहा की हाईकमान ने नोटिस भेज कर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है और जमीर को ललकारा है। गौरतलब है कि जाखड़ ने यह कह कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने से भी इंकार कर दिया कि अब मिलने का वक्त चला गया है। उन्होंने कहा कि 3 पुश्तों से उनके परिवार का कांग्रेस के साथ रिश्ता है। जाखड़ ने कहा कि 50 साल के अपने राजनीतिक करियर में भी कभी पार्टी की गरिमा को धूमिल होने नहीं दिया। इसके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है।
इसके साथ ही जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस में चापलूसी और जी हुजूरी करने वाले नेताओं से ऐतराज है क्योंकि वह पार्टी को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हिन्दू होने के कारण नजर अंदाज किया गया है। जाखड़ ने भाजपा में शामिल होने पर थोड़ा सब्र करने की बात भी की है। बता दें पूर्व CM चन्नी के बारे में बयानबाजी को लेकर कांग्रेस सुनील जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था। कांग्रेस हाईकमान ने सिफारिश के चलते सुनील जाखड़ पर बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी ने उन्हें सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था और सस्पेंड नहीं किया। वहीं अनुशासन कमेटी द्वारा जाखड़ को 2 साल के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश सोनिया गांधी को की जा रही थी।