Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ अपनी ही पार्टी पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार सुनील जाखड़ 13 से 15 मई के बीच 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके द्वारा पहली कान्फ्रेंस उदयपुर में, दूसरी दिल्ली व तीसरी चंडीगढ़ में की जाएगी, जिसमें वह हाईकमान की सभी परतें और भेद खोल कर सामने रखेंगे। बता दें कि उसी समय कांग्रेस भी उदयपुर में चिंतन शिविर करने जा रही है।
गौरतलब है कि जाखड़ की बयानबाजी के खिलाफ कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने कारणा बताओ नोटिस जारी किया गया था,जिसके चलते उन्हें एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा था,परंतु उन्होंने एक सप्ताह में कोई जवाब नहीं दिया इसीलिए जाखड़ के खिलाफ अनुशासनीय कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें 2 वर्ष के लिए पार्टी से सस्पैंड करने की सिफारिश पर भी जोर दिया गया था,परंतु सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया।