Punjab E News (Nisha Panjalia):कांग्रेस की अनुशासन कमेटी की ओर से 2 साल के लिए पार्टी में से निलंबित करने की सिफारिश किए जाने के बाद सुनील जाखड़ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को गुड लुक कहा है।
हालांकि इस दौरान जाखड़ ने किसी के खिलाफ कोई टिप्पणी तो नहीं की है, परन्तु उन्होंने कांग्रेस को गुड्ड कमर ज़रूर कह दिया है। बता दें की जाखड़ को अभी कांग्रेस ने निलंबित तो नहीं किया और अनुशासन कमेटी की सिफारिश पर आखिरी फ़ैसला भी कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी ने ही लेना है। लेकिन इससे पहले ही जाखड़ ने कांग्रेस को एक तरह के साथ अलविदा कह दिया है।