Punjab E News (Jasvinder Kaur):सुनील जाखड़ के BJP में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। माना जा रहा है की BJP जाखड़ को राज्यसभा भी भेज सकती है। BJP का दामन थामने के बाद जाखड़ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले हैं और शाम तक PM मोदी से भी मुलाकात करेंगे। BJP नेता मनजिंदर सिरसा और अरविंद खन्ना भी इस दौरान उनके साथ थे।
बता दें कि सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। अनुशासनिक कार्यवाही के बाद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी के प्रति बागी तेवर दिखाए। गौरतलब है कि वह काफी देर से कांग्रेस पार्टी से नाराज चले आ रहे थे, जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी को छोड़ BJP का हाथ थाम लिया।