New delhi (punjab e news ) दिल्ली में सम्पूर्ण अधिकार व् शक्तियां हासिल करने की इच्छा रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व् आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है है। केजरीवाल द्वारा सम्पूर्ण शक्तिया हासिल करने तथा गवर्नर के हस्तक्षेप को दरकिनार करने की मांग को अदालत द्वारा ठुकरा दिया। भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सहित अन्य पांच जजों की पीठ ने इसके साथ की गवर्नर को भी स्थानीय सरकार के साथ तालमेल बिठाये रखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा की संविधान को बनाये रखना सभी का फ़र्ज़ है। गवर्नर सरकार के कामों में रुकावट नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा की चुनी हुई सरकार जनता का फैसला है इसलिए रोज़मर्रा के कामो में गवर्नर का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने इसे आम जनता की जीत बताया है।