Punjab E News : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब और भी उलझी हुई नजर आ रही है, CBI लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है| ऐसे में रिया चक्रवर्ती और Sushant Singh Rajput की करीबी दोस्त समिता पारेख ने rhea chakrabortys को लेकर बड़ा खुलासा किया है| smita parekh ने बताया कि वह rhea chakrabortys की नहीं बल्कि सुशांत की दोस्त थीं, लेकिन सुशांत की गर्लफ्रेंड होने के नाते वह रिया से भी बातचीत करती थीं| smita parekh बताती हैं कि रिया ने सुशांत की मौत के बाद तकरीबन 7 जुलाई को स्मिता से कहा था कि अब उन्हें भी ऐसा लग रहा है कि सुशांत की हत्या हुई है| smita parekh ने बताया कि रिया ने उन्हें कई बार बताया था कि Sushant Singh Rajput उनसे खास बातें शेयर नहीं करते| इस बात को बताते हुए स्मिता ने रिया और सुशांत की रिलेशनशिप पर भी सवाल उठाया कि क्यों Sushant Singh Rajput और rhea chakrabortys में आम पार्टनर्स की तरह बातें नहीं होती थीं|