Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब के फिरोजपुर में BSF की बीओपी मबोके में ड्रोन की आवाज आने पर BSF की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। पाकिस्तान से आया ड्रोन कोई वस्तु एरिया में छोड़ कर वापस चला गया। जिसके बारे में BSF ने जानकारी दी।
वहीं पुलिस को बलवंत सिंह नामक व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि उसके खेत में एक लिफाफा पड़ा है। जब पुलिस ने देखा तो उस लिफाफे से 5 पेक्ट बारामद हुए, चैक करने पर उसमें से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन बारामद हुई।