Punjab E News :- लड़ोवाली रोड स्थित जीएनडीयू कॉलेज जालंधर के कॉमर्स विभाग द्वारा कार्पे डायम 2022 टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रोग्राम के मुख्य अथिति के तौर पर अजीत पब्लिकेशन की सीईओ गुरजोत कौर विशेष तौर पर उपस्थित हुई। कॉलेज के ओसडी प्रो कमलेश सिंह दुग्गल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व के विकास के लिए स्टडी के साथ - साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ भी ज़रूरी होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित किया गया।
मैडम गुरजोत ने कहा कि स्टूडेंट्स को बढ़चढ़ कर ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए ताकि आत्म विश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना किया जा सके। इस प्रोग्राम में रंगोली, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, एड मैड शो, गायन, डांस और नो फायर कुकिंग गतिविधियां आयोजित की गई। रंगोली में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हसमन एवम तनु, स्वाति व आशिमा, कृतिका व श्वेता ने, कोलाज मेकिंग में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार गिफ्टी, मेघा, मुस्कान ने, भाषण प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार तनीषा, युवराज, कुणाल ने, पोस्टर मेकिंग में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार सुखबीर सिंह, मुस्कान कश्यप एवम नेहा ने, एड मैड शो में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार चंपा इतर, एनर्जी ड्रिंक्स, एजुकेशनल एप को, गायन प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्रणव, सौरभ सेठी, तान्या को, डांस में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार ग्रुप वर्ग में सोनी मुटियार, आइकॉनिक भांगड़ा, पंजाबी मुटियार ने और सिंगल वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार मानसी शर्मा, तानिया व प्रभजोत कौर ने और कुकिंग विदाउट फायर में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार वंशिका व दीपिका, वंशिका व प्राची, परमीत कौर ने प्राप्त किया। कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट की मुखी डॉ. सोनिया कुंद्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मानसी चोपड़ा, जगजीत कौर, शीतल शर्मा, भारती हुरिया, गीतिका दुरेजा, दीपिका शर्मा, नेहा खन्ना, हितेश शर्मा, डॉ लखबीर सिंह और समस्त स्टॉफ के प्रयासों की प्रो दुग्गल द्वारा सरहना की गई।