Punjab e news : अमेरिकी ऐक्ट्रेस टेसा थॉम्पसन ने अपनी सेक्शुऐलिटी को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने पुरुष और महिला दोनों पसंद हैं। एक इंटरव्यू में इस 34 वर्षीय ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बाइसेक्शुअल हैं। उन्होंने जानेल मोने के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बात की।
थॉम्पसन ने कहा, हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। अगर लोग हमारे बारे में बातें करते हैं कि हम क्या हैं? तो ठीक है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
थॉम्पसन ने यह भी कहा कि उनकी फैमिली उनको लेकर काफी सपॉर्टिव है। उनके घर में कोई भी व्यक्ति अपनी तरह से अपनी जिंदगी जी सकता है। थॉम्पसन ने कहा, मैं मेरी फैमिली की वजह से इन चीजों का फायदा उठा सकती हूं। मैं अपने साथ किसी महिला को लेकर आऊं या फिर पुरुष को, हमारे घर में इस पर कोई चर्चा नहीं होती।
उसने बताया, 'यही वजह थी कि मैं जानेल और अपने बारे में लोगों को खुलकर बता पाई। मैं चाहती हूं इसी तरह की स्वतंत्रता और सपॉर्ट हर किसी को मिले जो मुझे मेरे अपनों से मिली है। लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं कर पाते। इसलिए, क्या उस बारे में बात करने की जिम्मेदारी मेरे पास है? क्या मेरे पास यह जिम्मेदारी है कि मैं पब्लिक स्पेस में कह सकूं कि यह मेरा है'