Toronto (punjab e news ) कनाडा के टोरॉन्टो में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। पुलिस के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रविवार रात 10 बजे ग्रीकटाउन के लोगान ऐंड जेनफोर्थ ऐवन्यूज में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने करीब 25 बार गोली चलने की आवाज सुनी। गोलीबारी टोरॉन्टो के एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर हुई है।
पुलिस चीफ मार्क सॉन्डर्स ने अब तक 14 लोगों को गोली लगने की पुष्टि की है। इनमें से एक की मौत हो गई है। इसके अलावा घायलों में एक 8 या 9 साल की बच्ची भी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। खबरों की मानें तो कथित हमलावर की मौत हो गई है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी मौत कैसे हुई है।