Punjab E News:हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुए भयानक बस हादसे की खबर सामने आई है। यहां सोलन में Himachal Transport Corporation (HRTC) की एक बस अचानक खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह भयानक हादसा हुआ, उस वक्त कई सवारियां बस में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ सवारियां घायल जरूर हुई हैं। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासनिक टीम हादसे का जायजा लेते हुए,जांच कर रही है।
हालांकि गनीमत यह रही कि इस बस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फ़िलहाल हादसे की जांच जारी है। वहीं बस का संतुलन कैसे बिगड़ा, यह सब पता लगाया जा रहा है।