Punjab E News:पंजाब में विदेश भेजने पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना दाखा पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ASI गुरसेवक सिंह ने बताया कि प्रभजोत कौर निवासी गांव दोलो कलांं तत्काल निवासी गांव लहरा लुधियाना ने आरोप लगाया कि सिमरन उर्फ संध्या निवासी मार्केट मारफेंट फिलफोर्ट ओवरसीज विजा इमीग्रेशन ग्रीन मार्केट मुल्लांपुर दाखा और रणधीर सिंह निवासी गोपालपुर ने उसे और उसके पति अरविंदर सिंह को कनाडा भेजने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी मारी है।
बता दें की उन्हाेंने आराेप ट्रेवल एजेंटों पर लगाया कि उन लाेगाें न तो कनाडा भेजा और ना ही उनके पैसे वापस किए। प्रभजोत कौर की शिकायत पर सिमरन उर्फ संध्या और रणधीर सिंह के खिलाफ थाना दाखा में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।