Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब विधनासभा सत्र का आगाज हो चुका है। सेशन की शुरूआत आज सुबह 11 बजे हुई। इस दौरान विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला सहित 11 दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।