Punjab E News:श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरू हो गया है। एक दिन के इस सत्र में हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने अपने विधायकाें को व्हिप जारी किया है। सदन में CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट के बागी मत्रियों पर खास निगाहें हैं। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू होेने के बाद सबसे पहले पिछले दिनों दिवंगत हुए राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बता दें की सदन में पूर्व सांसद रघुनंदन लाल भाटिया, पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह,पूर्व मंत्री गुलजार सिंह,पर्व मंत्री सुरजीत कौर कालक्ट,इंद्रजीत जीरा,मराहड़,पूर्व विधायक जुगराज सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शोक प्रस्ताव में खेलमंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा,मिल्खा सिंह और निर्मल मिल्खा सिंह के नाम भी शामिल कराए। इसके अलावा सिपाही प्रभजीत सिंह,काला सिंह,गुरदेव कौर,रंजीत सिंह,सुलखन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।