Punjab E News:भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को UK हाईकोर्ट से को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया। वहीं अदालत के आदेश के बाद State Bank of India (SBI) की अगुवाई में भारतीय बैंकों के समूह के लिए बंद पड़ी Kingfisher airline के ऊपर बकाया कर्ज की वसूली को लेकर वैश्विक स्तर पर उनकी संपत्तियों पर आसानी से कब्जा कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SBI के आदेश में भारतीय बैंकों के एक संघ द्वारा माल्या के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
बता दें की याचिका में Kingfisher Airlines को दिए गए कर्ज की वसूली के लिए विजय माल्या को दिवालिया घोषित करने की मांग की गई थी। हालांकि माल्या के पास अभी भी लंदन हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है। बताया जा रहा है कि माल्या के वकील जल्द ही इस फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका दायर कर सकते हैं।