राजविंदर काैर थियाड़ा बनीं जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरमैन, पढ़ें पंजाब की लिस्ट
Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आज विभिन्न इंप्रूवमेंट ट्रस्टों (Improvement Trust) के चेयरमैनों )(Chairman) की घोषणा कर दी है। जालंधर से राजविंदर काैर थियाड़ा (Rajwinder Kaur Thiara), लुधियाना से तरसेम भिंडर (Tarsem Bhinder) , पटियाला से मेघ चंद (Megh Chand) को जिम्मेवारी दी गई है। इनके अलावा ट्रस्टियों के नामों का भी ऐलान किया गया है।