Punjab E News:अफगानिस्तान में जो हा-हा कार मचा हुआ है, उसको शब्दों में बांध पाना मुश्किल है। वहीं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। लोग देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने को मजबूर है। इतना ही तालिबान की बर्बरता के सबूत आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इसके चलते तालिबान का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने एक शख्स को हेलीकॉप्टर पर ही लटका, हवा में काफी देर तक उड़ाता रहा।
बता दें की इस इस वीडियो में Taliban लड़ाकों को अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उड़ाते देखा जा सकता है। वहीं हेलीकॉप्टर में रस्सी के सहारे एक लाश को भी लटकाया गया था। बताया जा रहा है की ये वीडियो कंधार का है। बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियोज और तस्वीरों में तालिबान लड़ाके अफगान सेना के हेलिकॉप्टर्स और जहाजों के साथ नजर आ चुके हैं।