Jalandhar ( punjab e news) वार्ड नंबर 51 के अंतर्गत आते पक्का बाग की गलियों के निर्माण कार्य का सांसद चौधरी संतोख सिंह ने उद्घाटन किया।
इस दौरान पदमश्री विजय चोपड़ा भी उपस्थित हुए.जिन्होंने लोगों के हितों के सुविधाओं को देखते हुए कंक्रीट के गलियों के उद्घाटन कार्य की प्रंशसा की। इलाका पार्षद राधिका पाठक ने बताया की आठ लाख की लागत से गली नंबर एक और दो का निर्माण कार्य किया जाएगा।
जल्द ही अन्य गलियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर जगदीश राज राजा , विधायक राजिंदर बेरी , पार्षद राधिका पाठक , पार्षद पति अनूप पाठक , वरिंदर शर्मा , अमित सहगल, श्रीकंठ जज , अमृत खोसला व् अन्य इलाकावासी गणमान्य उपस्थित थे