Chandigarh (Manmohan Singh ) पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने का एक नायाब तरीका ढूंढा है। शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने सभी सरकारी अध्यापकों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने की बात की है। मंत्री जी का कहना है की इससे स्कूलों का रिजल्ट पहले से बेहतर आने की उम्मीद बंध जाएगी।
इससे पूर्व कई मुलाज़िम संगठनो द्वारा शिक्षा मंत्री से अपनी मांगो को लेकर बैठक की। मंत्री सोनी ने पत्रकारों को बताया की सरकार अध्यापकों की जायज़ मांगे ज़रूर मानेगी पर सबसे पहले वह प्रदर्शन सुधारे। शिक्षा मंत्री ने यह भी माना की सरकार के स्तर पर जो कमियां है वह इसे जल्द पूरा करेंगे। शिक्षा मंत्री ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को कम से कम 90 % रिजल्ट लाने को कहा है। ऐसा न होने की सूरत में प्रिंसिपलों खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी द्वारा जारी की गई निति शुरुवाती दौर में दमदार दिखाई दे रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो आम जनता को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए महंगे निजी स्कूलों के हाथों लूटना नहीं पड़ेगा।